मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय जीवनी जैन परिवार शिक्षा करियर (Mukesh Ambani biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Awards, Wife, Children’s, Mukesh Ambani Son, Mukesh Ambani House Antilia, Mukesh Ambani Quote, Mukesh Ambani Car Collection, Girlfriend, Marriage, Daughter)

मुकेश अंबानी ना केवल इंडिया बल्कि विश्व की भी सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं यह इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनकी यह कंपनियां विश्व की सबसे फेमस कंपनियों में से एक हैं।

मुकेश अंबानी के पास कितनी संपत्ति है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि उनकी कुल संपत्ति से भारतीय सरकार 20 दिनों तक हमारे देश को चलाने का खर्च उठा सकती है मुकेश अंबानी एक कामयाब व्यापारी होने के साथ-साथ कई तरह की समाज सेवाओं से भी जुड़े हुए हैं।

आज के अपने इस लेख मुकेश अंबानी का जीवन परिचय (Mukesh Ambani biography In Hindi) में हम उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बात करेंगे तो आइए उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानते हैं-

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani biography In Hindi

Table of Contents

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय

नाम (Name)मुकेश अंबानी
पूरा नाम (Full Name)मुकेश धीरूभाई अंबानी
उपनाम (Nick Name)मुकु
जन्म (Date Of Birth)19 अप्रैल 1957
जन्म स्थान (Birth Place)एडेन (अब यमन)
उम्र (Age)65 वर्ष (साल 2023)
राशि (Zodiac Sine)मेष
धर्म (Religion)हिंदू
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)90 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शिक्षा (Education)केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
स्कूल (School)हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई (भारत)
कॉलेज (College)रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई (भारत)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ,केलिफोर्निया, यूएसए
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई भारत
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status) विवाहित
विवाह (Marriage Date)8 मार्च 1985
बच्चे (Childrens)दो बेटे: अकाश अंबानी और अनंत अंबानी
एक बेटी: ईशा अंबानी
जाति (Cast) मोध वाणिक
शौक (Hobbies)पुस्तके बढ़ाना, फिल्में देखना, तैराकी करना,
पेशा (Profession)भारतीय व्यवसाई

मुकेश अंबानी कौन है? (Who Is Mukesh Ambani?)

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, एमडी और सबसे बड़े शेयर होल्डर है। वह ना केवल सबसे अमीर भारतीय हैं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी भी हैं , वह दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।

मुकेश अंबानी का जन्म एवं शुरुआती जीवन

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1997 में यमन की एक शहर एडेन में हुआ था दरअसल जिस वक्त इनका जन्म हुआ उस वक्त उनके पिता इसी शहर में अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे एवं यहीं पर अपना कार्य किया करते थे।

मुकेश अंबानी के पिता का नाम धीरूभाई अंबानी है जो कि एक भारतीय व्यवसाई हैं एवं उनकी माता का नाम कोकिलाबेन अंबानी है जो कि एक ग्रहणी है उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके छोटे भाई अनिल अंबानी एवं दो छोटी बहनें नीना अंबानी और दीप्ति अंबानी हैं।

मुकेश अंबानी का जन्म जिस वक्त हुआ था उस वक्त उनका परिवार इतना अमीर नहीं हुआ करता था एवं वह अपने परिवार के साथ दो बेडरूम के अपार्टमेंट में रहा करते थे मुकेश अंबानी को इनका व्यापार इनके पिता से विरासत में मिला हुआ है और यह काफी अच्छे तरीके से अपने पिता का व्यापार संभाल रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने मात्र 18 वर्ष की आयु से ही अपने पिता के साथ मिलकर उनके व्यवसाय को संभालने में मदद करने लगे थे।

मुकेश अंबानी की शिक्षा (Mukesh Ambani Education)

मुकेश अंबानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ‘हिल ग्रेंज हाई स्कूल’ मुंबई से प्राप्त की है इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा केमिकल इंजीनियरिंग विषय से मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान से प्राप्त की है।

इसके पश्चात वह आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका की ‘स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी’ चले गए हालांकि उन्होंने बीच में ही अपनी शिक्षा छोड़ दी और भारत वापस आकर अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने लगे।

मुकेश अंबानी का परिवार (Mukesh Ambani Family)

पिता का नाम (Father Name)धीरूभाई अंबानी
माता का नाम (Mother Name)कोकिलाबेन अंबानी
भाई का नाम (Brother Name)अनिल अंबानी
बहन का नाम (Sisters Name)नीना अंबानी एवं दीप्ति अंबानी
पत्नी का नाम (Wife Name)नीता अंबानी
बेटी का नाम (Daughter Name)ईशा अंबानी
बेटे का नाम (Son’s Name)अनंत अंबानी और अकाश अंबानी
बहू का नाम (Daughter in law)श्लोका मेहता (आकाश अंबानी की पत्नी)
पोते का नाम (Grandson Name)पृथ्वी आकाश अंबानी (अकाश अंबानी का बेटा)

मुकेश और नीता अंबानी की प्रेम कहानी (Mukesh And Neeta Ambani Love Story)

मुकेश अंबानी की प्रेम कहानी उनके पिता धीरूभाई अंबानी की देन है क्योंकि वही है जिन्होंने नीता अंबानी को मुकेश अंबानी के लिए एक जीवन साथी के रूप में चुना था।

दरअसल नीता अंबानी एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती है नीता अंबानी के परिवार में संगीत और शास्त्रीय नृत्य को काफी पसंद किया जाता रहा है और उनके परिवार में संगीत और नृत्य काफी मायने रखता है नीता की माता एक प्रख्यात गुजराती लोकनृत्यकी थी, एवं उन्होंने 8 वर्ष की उम्र से ही नीता को नृत्य से सिखाना शुरु कर दिया था।

नीता ने बचपन से ही नृत्य में अपनी गहरी रुचि दिखाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते हुए भरतनाट्यम की कुशल नृत्यांगना बन गई।

नीता उस समय गुजरात में अलग-अलग समारोह में भरतनाट्यम प्रस्तुत किया करती थी, एक ऐसे ही कार्यक्रम में धीरुभाई ने नीता अंबानी को भरतनाट्यम करते हुए देखा एवं नेता के इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य को देखकर वह काफी प्रभावित हुए।

धीरूभाई अंबानी ने देखा कि नहीं था ना केवल शानदार नृत्य कर रही है बल्कि उनके सौंदर्य में भारतीय परंपरा की झलक भी है धीरुभाई ने नीता के इस नृत्य को ‘बिरला मातोश्री’ में देखा था।

धीरूभाई अंबानी नीता अंबानी से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक से नीता के बारे में सारी जानकारी ली और यही नहीं उन्होंने नीता का टेलीफोन नंबर भी लिया और उनसे जुड़े अन्य ब्यौरे अपने साथ ले गए।

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani biography In Hindi
Image Credit – Google

मुकेश अंबानी की शादी (Mukesh Ambani wife, Marriage)

मुकेश अंबानी ने आज से लगभग 27 वर्ष पहले 8 मार्च 1985 को नीता अंबानी से विवाह किया जो इस वक्त उनके साथ मिलकर उनके व्यापारिक में सहयोग प्रदान करती हैं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के दो बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी एवं एक बेटी ईशा अंबानी है।

उनके बड़े बेटे अकाश अंबानी का विवाह हो चुका है एवं उनकी बहू का नाम श्लोका मेहता है। उनके बेटे आकाश अंबानी एवं श्लोका अंबानी का एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी आकाश अंबानी हैं।

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया (Mukesh Ambani’s House Antilia)

वर्तमान में मुकेश अंबानी मुंबई में एक भव्य 27 मंजिला इमारत एंटीलिया में निवास करते हैं यह घर दुनिया के सबसे महंगें निजी निवास ओं में से एक है जिसकी अनुमानित कीमत 12000 करोड रुपए से अधिक है।

एंटीलिया एक आधुनिक गगनचुंबी इमारत है जो अपनी भव्य सुविधाओं के लिए जानी जाती है इस घर में कुल 400,000 वर्ग फुट का फर्श है और इसमें कई स्विमिंग पूल, एक स्पा, एक हेल्थ क्लब, एक थिएटर, एक बॉलरूम जैसी सुविधाएं शामिल है इस घर में इसकी सुविधाओं का प्रबंधन करने के लिए 600 लोगों का स्टाफ भी है।

यह घर मुंबई के सबसे खास इलाकों में से एक में स्थित है और अपनी गोपनीयता एवं सुरक्षा के लिए ऊंची दीवारों और सुरक्षा द्वारों से घिरा हुआ है यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैंस और वायु प्रदूषण से बचाने के लिए इसकी अपनी वायु शोधन प्रणाली है।

मुकेश अंबानी का करियर (Mukesh Ambani Career)

वर्ष 1981 में भारत लौटने के पश्चात मुकेश अंबानी ने अपने पिता के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करने का निश्चय किया, इस समय तक पारिवारिक व्यवसाय का विस्तार रिफायनिंग पेट्रोकेमिकल्स और दूरसंचार उद्योगों तक हो चुका था।

वर्ष 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत सरकार ने निजी क्षेत्रों को PFY (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) के निर्माण की अनुमति दे दी गई, तब मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने भी पी.एफ.वाई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए लाइसेंस का आवेदन किया था एवं इस प्लांट को बनाने में मदद करने के लिए उन्होंने मुकेश अंबानी को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से वापस बुला लिया जहां वह एमबी एमबीए कर रहे थे।

उस समय उनकी कंपनी के तत्कालीन निर्देशक ‘रसिकभाई मेसवानी’ थे जो कि रोजाना मुकेश अंबानी जी को रिपोर्ट किया करते थे किंतु 1985 में उनकी मृत्यु हो गई, और 1986 में मुकेश अंबानी के पिता को एक मस्तिष्क आघात लगा जिसके कारण उनके पिता व्यवसाय में हाथ बंटाने में असमर्थ हो गए उसके पश्चात परिवार का बड़ा बेटा होने के नाते सारी जिम्मेदारी मुकेश अंबानी पर आ गई।

6 जुलाई 2002 को धीरूभाई अंबानी को दूसरी बार आघात लगा जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ा क्योंकि धीरूभाई अंबानी ने साम्राज्य के वितरण के लिए कोई वसीयत नहीं छोड़ी थी।

दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को खत्म करने के लिए उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने हस्तक्षेप किया एवं कंपनियों को दो भागों में विभाजित कर दिया जिसमें मुकेश अंबानी को ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ और ‘इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ का नियंत्रण प्राप्त हुआ जिसके बाद में दिसंबर 2005 में बंबई हाईकोर्ट ने इस बंटवारे को मंजूरी दे दी थी।

वर्ष 2005 में मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी बने मुकेश अंबानी के मार्गदर्शन में कंपनी ने जामनगर (भारत) में दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोल रिफायनिंग कंपनी का निर्माण किया जो वर्ष 2010 में प्रति 660,000 बैरल का उत्पादन करने में सक्षम है।

जून 2014 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं जीएम को संबोधित करते हुए कहा कि वह अगले 3 वर्षों में व्यवसाय में 1.8 ट्रिलियन (लघु पैमाने) का निवेश करेंगे और 2015 में 4जी ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करेंगे।

इसके पश्चात 2016 में Jio ने LYF नाम के ब्रांड के तहत अपना 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाए स्मार्टफोन उस साल भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था सितंबर 2016 में Jio 4G को व्यवसायिक रूप से लांच किया गया था।

आज रिलायंस अपनी सहायक कंपनियों जिओ प्लेटफार्म, रिलायंस रिटेल, रिलायंस पैट्रोलियम, जिओ पेमेंट्स बैंक आदि के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। एवं इसका नाम दुनिया की फेमस कंपनियों में से आता है।

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani biography In Hindi
Image credit – Google

मुकेश अंबानी की उपलब्धियां/पुरस्कार

  • साल 2007 में मुकेश अंबानी को एनडीटीवी द्वारा ‘बिजनेस मैन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया गया था।
  • साल 2007 में उन्हें यूनाइटेड स्टेट इंडिया बिजनेस काउंसिल की तरफ से ‘ग्लोबल विजन’ लीडरशिप अवार्ड दिया गया।
  • 2004 के फाइनेंसियल टाइम्स लंदन में प्रकाशित सर्वे के अनुसार मुकेश अंबानी को दुनिया के 4 शक्तिशाली सीईओ में दूसरा स्थान मिला।
  • अक्टूबर 2004 में दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावी व्यक्ति के तौर पर उन्हें ‘वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड’ दिया गया।
  • वॉइस एंड डाटा पत्रिका ने सितंबर 2004 में उन्हें ‘टेलीकॉम मैन ऑफ द ईयर’ चुना।
  • वर्ष 2004 में फार्च्यून पत्रिका ने मुकेश अंबानी को एशिया के 25 पावरफुल कारोबारियों में 13वां स्थान दिया था।
  • वर्ष 2004 में उन्हें एशिया सोसायटी वाशिंगटन डीसी द्वारा ‘एशिया सोसायटी लीडरशिप’ अवार्ड प्रदान किया गया।
  • वर्ष 2007 में उन्हें चित्रलेखा पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

मुकेश अंबानी की आईपीएल टीम, मुंबई इंडियंस (Mukesh Ambani IPL Teem, Mumbai Indians)

मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस के मालिक हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में एक फ्रेंचाइजी टीम है, मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है जिसने अभी तक रिकॉर्ड 5 बार टूर्नामेंट जीता है।

मुंबई इंडियंस की स्थापना 2008 में हुई थी और यह मुंबई में स्थित है टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलती है, टीम मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं, मुंबई इंडियंस के समर्थक भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं इस टीम का नेतृत्व अभी रोहित शर्मा कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस में अपनी ओनरशिप के अलावा खेल के प्रति प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के निर्देशक मंडल के सदस्य हैं, और उन्होंने भारत एवं दुनिया भर में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुकेश अंबानी की कुछ प्रेरणादायक बातें (Mukesh Ambani Motivational Quotes in Hindi)

“जो आपकी आत्मा को आग लगाता है, उसकी खोज में निकल रहे”

“इनोवेशन किसी भी क्षेत्र में सफलता की कुंजी होता है।”

“भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका इसे बनाना है”

“सफलता खुशी की कुंजी नहीं है, बल्कि खुशी सफलता की कुंजी है। यदि आप जो कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं तो, आप सफल होंगे”

“भविष्य उनका है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं”

“केवल एक चीज जो आपके और आपके सपनों के बीच में है, वह है प्रयास करने की इच्छा और यह विश्वास की यह वास्तव में संभव है”

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net worth)

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 8,290 करोड़ अमरीकी डॉलर (82.9 बिलियन अमरीकी डॉलर) हैं। जो भारतीय रूपयों में लगभग 6.80 लाख करोड़ रूपये के बराबर हैं। उनकी अधिकांश आय तेल और गैस व्‍यवसाय से आती हैं। लेकिन हाल ही में Jio के लॉन्‍च के साथ, अंबानी की निवल संपत्ति में भारी वृद्धि देखी गई हैं। इन आंकड़ों के साथ, वह वर्तमान में सबसे अमीर भारतीय है और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में 10 वें स्‍थान पर हैं।

कुल संपत्ति (Net worth 2023)$82.9 बिलियन +
भारतीय रूपये में कुल संपत्ति (Net worth in Indian Rupees)6.80 लाख करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)$0.5 बिलियन से अधिक
वार्षिक आय (Annual Income)$6 बिलियन से अधिक

मुकेश अंबानी से जुड़े कुछ रोचक

  • मुकेश अंबानी का जन्म निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में कोकिला बहन और धीरूभाई अंबानी के घर में हुआ।
  • वह अपने माता पिता और भाई-बहनों के साथ दो बेडरूम वाले एक अपार्टमेंट में रहते थे।
  • स्कूली दिनों में उनका हॉकी खेल के प्रति काफी लगाव था।
  • आनंद जैन, आदि गोदरेज और आनंद महिंद्रा उनके स्कूल के समय के बहुत अच्छे दोस्त हैं।
  • वे सार्वजनिक तौर पर बोलने में काफी संकोच करते हैं।
  • वह मात्र 18 वर्ष की आयु में अपने पिता के द्वारा रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड सदस्यों में शामिल कर लिए गए थे।
  • उन्होंने 14 जुलाई 1999 को गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी स्थापित की है।
  • वह ज्यादातर अवसरों पर टाई के साथ सफेद शर्ट और काले रंग की पतलून पहनना पसंद करते हैं।
  • उन्हें ब्रांडेड कार बहुत पसंद है जिसके चलते उनके पास कारों का बहुत बड़ा संग्रह है।
  • उनके पास अपने निजी जेट विमानों का संग्रह भी है।
  • मुकेश अंबानी के पास एक वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 25 करोड़ से भी अधिक है।
  • वे दुनिया में सबसे अमीर भारतीय माने जाते हैं।

FAQ:

मुकेश अंबानी कौन है?

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं।

मुकेश अंबानी की पत्नी का क्या नाम है?

मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम नीता अंबानी है।

नीता अंबानी का 1 दिन का खर्च कितना है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी अपने रहन-सहन पर हर दिन एक मिलियन खर्च करती हैं।

मुकेश अंबानी कितने घंटे सोते हैं?

मुकेश अंबानी को लगभग 8 घंटे की नींद लेना पसंद है।

मुकेश अंबानी 1 घंटे में कितना कमाते हैं?

मुकेश अंबानी की 1 घंटे की कमाई ₹1.8 करोड़ है।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “मुकेश अंबानी का जीवन परिचय |Mukesh Ambani biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment