सतीश कौशिक का जीवन परिचय, निधन | Satish Kaushik Biography in Hindi, Death

सतीश कौशिक की जीवनी, सतीश कौशिक की बायोग्राफी, सतीश कौशिक मृत्‍यु, उम्र, सतीश कौशिक की फिल्‍में (Satish Kaushik Ki Jivani, Satish Kaushik Biography in Hindi, Satish Kaushik Age, Satish Kaushik Film, Satish Kaushik Career, Satish Kaushik Shadi)

हिंदी फिल्‍मों के जाने माने डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता सतीश कौशिक का जन्‍म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्‍द्रगढ़ में हुआ था। इन्‍हें मुख्‍य रूप से फिल्‍म मिस्‍टर इंडिया में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता हैं, जिसमें इन्‍होंने कैलेंडर की भूमिका अदा की थी. सतीश को 2 बार बेस्‍ट कॉमेडियन के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका हैं।

सतीश कौशिक की जीवनी, निधन | Satish Kaushik Biography in Hindi, Death

सतीश कौशिक का जीवन परिचय (Satish Kaushik Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)सतीश कौशिक
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
जन्‍म (Date of Birth)13 अप्रैल 1956
उम्र (Age)66 साल (2023 में)
गृहनगर (Home town)महेंद्रगढ़, हरियाणा
शिक्षा (School)नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, किरोडीमल कॉलेज
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)स्‍नातक
कॉलेज (College)किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्‍ली (1972) राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्‍ली (1978) भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान, पुणे
पेशा (Profession)निर्देशक, निर्माता, अभिनेता
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक जीवन (Marital Status)विवाहित
प्रथम प्रवेश (Debut)फिल्‍म निर्देशक:- रूप की रानी चोरों का राजा (1993) फिल्‍म अभिनेता:- मेसन (1983)
टेलीविजन (अभिनेता):- द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा (2015)
राशि (Zodiac Sign)मेष राशि
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
शादी की तारीख (Marriage Date)12 मई

सतीश कौशिक कौन हैं? (Who is Satish Kaushik)

सतीश कौशिक एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और फिल्‍म निर्माता हैं जो बच्‍चों और वयस्‍कों दोनों के बीच प्रसिद्ध हैा। वह अनिल कपूर की ब्‍लॉकबास्‍टर फिल्‍म ‘मिस्‍टर इंडिया’ में ‘कैंलेंडर’ की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं। भारत में उनका नाट्य करियर नेशनल स्‍कूल ऑफ थिएटर और सिनेमा एंड टेलीविजन इंस्‍टीटयूट ऑफ इंडिया से स्‍नातक करने के बाद शुरू हुआ।

सतीश कौशिक की शिक्षा (Satish Kaushik Education)

बता दें कि सतीश कौशिक ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्‍ली करोलबाग से की हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से स्‍नातक की पढ़ाई पूरी की हैं. उसके बाद उन्‍होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया. साल 1978 में वहॉं से पासआउट होने के बाद उन्‍होंने फिल्‍म एंड टेलीविजन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई की।

सतीश कौशिक का परिवार (Satish Kaushik Family)

पत्नि का नाम (Satish Kaushik Wife)शशि कौशिक
बच्‍चे का नाम (Children’s Name)बेटा: कोई नहीं
बेटी– वंशिका कौशिक
भाई का नाम (Brother’s Name)अज्ञात
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

सतीश कौशिक की पत्नि (Satish Kaushik Wife Name)

सतीश कौशिक ने 1985 में शशि कौशिक के साथ अपनी शादी के बंधन में बंध गए। दुर्भाग्‍य से उनके बेटे शानू कौशिक की मृत्‍यु हो गइ्र जब वह 2 साल का था। जिसके बाद 2012 में जोड़े ने सरोगेसी के माध्‍यम से अपनी पहली बेटी वंशिका का स्‍वागत किया

सतीश कौशिक का करियर (Satish Kaushik Career)

उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर सहायक निर्देशक शेखर कपूर के साथ फिल्‍म मासूम से की. इस फिल्‍म में सहायक निर्देशक होने के साथ-साथ उन्‍होंने इस फिल्‍म में अभिनय भी किया।

उन्‍होंने बतौर निर्देशक अपने करियर के पारी की शुरूआत अनिल कपूर और श्री देवी स्‍टार फिल्‍म रूप की रानी चोरो का राजा से की। लेकिन फिल्‍म कुछ खास नहीं चली।

उसके बाद उन्‍होंने प्रेम फिल्‍म निर्देशित की, जो फिल्‍म अभिनेत्री तब्‍बू की पहली फिल्‍म थी. इसके बाद उन्‍होंने अनिल कपूर और एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय को लेकर फिल्‍म हम आपके दिल में रहते है निर्देशित की, जो की उस समय की हिट फिल्‍म साबित हुई थी।

सतीश कौशिक की जीवनी, निधन | Satish Kaushik Biography in Hindi, Death

सिर्फ निर्देशन में ही नहीं बल्कि सतीश कौशिक अभिनय करने में भी काफी मंझे हुए हैं. उन्‍होंने कई सारी फिल्‍मों में सहायक कलाकार की भूमिका अदा की हैं। उनकी सबसे यादगार फिल्‍म मिस्‍टर इंडिया हैं जिसमें उन्‍होंने कैलेंडर का किरदार निभाया हैं. जिसके बाद लोग उन्‍हें कैलेंडर नाम से भी बुलाने लगे थे।

उन्‍हें उनके बेहतरीन कामों के लिए कई सारे अवार्ड्स राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय (1978), अधिक पुरस्‍कार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार – सर्वश्रेष्‍ठ परफॉर्मेंस इन ए कॉमिक रोल आदि से भी नवाजा जा चुका हैं।

2003 में, सलमान खान और भूमिका चावला अभिनीत उनकी निर्देशित फिल्‍म ‘तेरे नाम’ इसने बॉक्‍स ऑफिस पर दर्शकों और आलोचकों से प्रशंसा हासिल की।

नीना गुप्‍ता और सतीश कौशिक (Neena Gupta Satish Kaushik)

14 जून, 2021 को प्रकाशित अपनी आत्‍मकथा, सच कहूं तो में, नीना गुप्‍ता ने खुलासा किया कि अभिनेता और फिल्‍म निर्माता सतीश कौशिक ने उनसे संपर्क किया और अपनी बेटी मसाबा के गर्भवती होने पर उनसे शादी करने की पेशकश की। आत्‍मकथा में, उसने उल्‍लेख किया कि उससे शादी करने की पेशकश करते हुए सतीश कौशिक ने कहा:

“चिंता न करें, अगर बच्‍चा सांवली त्‍वचा के साथ पैदा हुआ हैं, तो आप कह सकते हैं कि यह मेरा हैं और हम शादी कर लेंगे। किसी को किसी बात पर शक नहीं होगा।”

सतीश कौशिक फिजिकल स्‍टैट्स (Physical Stats)

ऊँचाई (Height)5 फुट 5 इंच
वजन/भार (Weight)90 किलो
ऑंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)सफेद और काले

पसंदीदा चीजें (Satish Kaushik Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favorite Food)पीली दाल, फ्रइड फिश
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)सलमान खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्‍चन, ओम पुरी, वरूण धवन
पसंदीदा रंग (Favorite Colour)लाइट ब्राउन
पसंदीदा स्‍थान (Favorite place)पुणे, भारत

सतीश कौशिक की फिल्‍में (Satish Kaushik Movies List)

  1. 2008 – गॉड तुस्‍सी ग्रेट हो
  2. 2007 – ब्रिक लेन
  3. 2007 – माइग्रेशन
  4. 2006 – उमर
  5. 2006 – शून्‍य
  6. 2005 – खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार करेंगे
  7. 2004 – वजह
  8. 2003 – आउट ऑफ कन्‍ट्रोल
  9. 2003 – तहजीब
  10. 2002 – हम किसी से कम नहीं
  11. 2001 – क्‍योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता
  12. 2000 – चल मेरे भाई
  13. 2000 – हद कर दी आपने
  14. 2000 – पापा द ग्रेट
  15. 2000 – हमारा दिल आपके पास हैं
  16. 2000 – तेरा जादू चल गया
  17. 2000 – दुल्‍हन हम ले जायेंगे
  18. 1999 – राजाजी
  19. 1999 – हसीना मान जायेगी
  20. 1999 – हम आपके दिल में रहते हैं
  21. 1998 – बड़े मियॉं छोटे मियॉं
  22. 1998 – आंटी नंबर वन
  23. 1997 – मेरे सपनों की रानी
  24. 1997 – मिस्‍टर एंड मिसेज खिलाड़ी
  25. 1996 – साजन चले ससुराल
  26. 1987 – मिस्‍टर इंडिया
  27. 1983 – जाने भी दो यारों
  28. 1983 – मासूम
  29. 1988 – राम लखन
  30. 1989 – प्रेम प्रतिज्ञा

बतौर लेखक

  1. 2008 – मिलेंगे मिलेंगे
  2. 2006 – शादी से पहले
  3. 1983 – जाने भी दो यारों

बतौर निर्माता

  1. 2002 – बधाई हो बधाई
  2. 1987 – मिस्‍टर इंडिया

बतौर निर्देशक

  1. 2008 – मिलेंगे मिलेंगे
  2. 2006 – शादी से पहले
  3. 2005 – वादा
  4. 2003 – तेरे नाम
  5. 2002 – बधाई हो बधाई
  6. 2001 – मुझे कुछ कहना हैं
  7. 2000 – हमारा दिल आपके पास हैं
  8. 1999 – हम आपके दिल में रहते हैं
  9. 1995 – प्रेम
  10. 1993 – रूप की रानी चोरों का राजा

सतीश कौशिक पुरस्‍कार/उपलब्धियॉं

  • राम लखन के लिए फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ हास्‍य अभिनेता पुरस्‍कार (1990)
  • साजन चले ससुराल के लिए फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ हास्‍य अभिनेता पुरस्‍कार
  • शो के सह-लेखन और एंकरिंग के लिए फिलिप्‍स टॉप 10 को स्‍क्रीन वीडियोकॉन पुरस्‍कार

सतीश कौशिक की कुल संपत्ति (Satish Kaushik Net worth)

सोशल मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 2023 में सतीश कौशिक की नेटवर्थ 40 करोड़ रूपए हैं।

सतीश कौशिक की मृत्‍यु, निधन (Satish Kaushk Death)

हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जाने-माने एक्‍टर और डायरेक्‍टर का निधन हो गया हैं. सतीश कौशिक के जाने की खबर अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा

“जानता हूं मृत्‍यु ही इस दुनिया का अंतिम सच हैं. लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये बात मैं कभी अपने जिगरी दोस्‍त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा। 45 साल की दोस्‍ती पर अचानक ऐसे पूर्ण विराम. तुम्‍हारे बिना जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं होगी सतीश।”

सतीश कौशिक की जीवनी, निधन | Satish Kaushik Biography in Hindi, Death

67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

सतीश कौशिक 67 साल के थे। उनके जाने की खबर फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर बिजली गिरने से कम नहीं. पर्दे के पीछे हो या पर्दे के आगे सतीश कौशिक ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी हैं. उनकी कॉमेडी टाइमिंग ऐसी थी कि उनके सामने अच्‍छे-अच्‍छों के पसीने छूट जाते थे। कभी अक्षय के मामा के रोल में तो कभी गोविंदा के साथ… सतीश जहां भी पर्दे पर आए जान डाल दी. गोविंदा और उनकी ‘साजन चले ससुराल’ वाली केमिस्‍ट्री कोई कैसे भूल सकता हैं।

सतीश कौशिक के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्‍य

  • वह नईवाला गली, करोलबाग, दिल्‍ली में पले-बढ़े, फिर स्‍नातक की पढ़ाई करने के बाद पुणे चले गए और उन्‍हें भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान में भर्ती कराया गया।
  • हालॉंकि वह स्‍थापित फिल्‍म अभिनेताओं में से एक हैं, फिर भी वह सिनेमाघरों से जुड़ा हुआ हैं।
  • एक मंच कलाकार के रूप में उनकी उल्‍लेखनीय भूमिकाओं में से एक ‘सेल्‍समैन रामलाल’ में “विली लोमन” के रूप में हैं।
  • 1983 में, उन्‍हें शेखर कपूर के साथ फिल्‍म ‘मासूम’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का अवसर मिला। वह फिल्‍म में एक अभिनेता के रूप में भी दिखाई दिए।
  • उन्‍होंने अनुपम खेर के साथ ‘करोल बाग प्रोडक्‍शंस’ नामक एक नई फिल्‍म कंपनी की सह-स्‍थापना की, जो उनके एनएसडी लॉटमेट थे।
  • 2009 में, उनकी निर्देशित फिल्‍म ‘तेरी संग’ किशोर गर्भावस्‍था की समस्‍याओं पर प्रकाश डालती हैं। यह उनके प्रोडक्‍शन हाउस के तहत बनी पहली फिल्‍म थी।
  • 2015 में सब टीवी के ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा इन नवाब जंग बहादुर’ में उनकी महत्‍वूपर्ण भूमिका थी।

FAQ:

सतीश कौशिक की मृत्‍यु कहॉं हुई थी?

अभिनेता और फिल्‍म निर्माता सतीश कौशिक का गुरूग्राम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

सतीश कौशिक का जन्‍म कब हुआ था?

13 अप्रैल 1956

सतीश कौशिक की उम्र कितनी हैं?

67 साल (वर्ष 2023 मेंं)

सतीश कौशिक की पत्‍नी का क्‍या नाम हैं?

शशि कौशिक

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “सतीश कौशिक की जीवनी, निधन | Satish Kaushik Biography in hindi, Death” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment